CRIME

मछली व्यापारी से मारपीट कर 35 हजार की छिनतई,पुलिस मामले की जांच में जुटी

अररिया फोटो:थाना में में मालिक और पीड़ित किरायेदार

अररिया 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

अररिया नगर थाना क्षेत्र के यादव कॉलेज से सटे उत्तर एनएच से पश्चिम बने मकान में किराए पर रह रहे मछली व्यापारी के साथ सोमवार को आठ-दस की संख्या में लोगों ने जमकर मारपीट की और 35 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया।

बदमाशों ने किराये पर रह रहे मछली व्यापारियों को मकान खाली कर देने की भी धमकी देते हुए जान मारने की धमकी दी।मामले को लेकर मकान मालिक खरहैया बस्ती के रहने वाले सुरेश चंद्र यादव ने नगर थाना में आवेदन देकर दो नामजद वह सात-आठ अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।मकान मलिक सुरेश यादव ने बताया कि यादव कॉलेज से सटे उत्तर एनएच से पश्चिम उनकी निजी जमीन पर दो रूम पक्का और ऊपर टीन का शेड का बना हुआ मकान है।उक्त मकान में सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ के रहने वाले सरफराज आलम,मुजीबुर रहमान और आमगाछी के नवीन कुमार सिंह किरायेदार के रूप में रह रहे हैं।

ये तीनों यहां रहकर मछली का व्यापार करते हैं। सोमवार को ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के चरारनी गांव के सुरजानंद यादव, मंतोष कुमार यादव सात-आठ अज्ञात व्यक्ति के साथ हरवे हथियार के साथ लैश होकर स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और किराए में रह रहे मछली व्यापारी को बंधक बना लिया और रूम खाली करने बोला। जब मछली व्यापारी ने विरोध किया तो तीनों के साथ जमकर मारपीट की।इससे तीनों घायल हो गए। उक्त जमीन पर बने टीन के सेड में तोड़फोड़ किया और मछली के कैरेट में आग लगा दिया गया।

मकान मालिक सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि मंतोष यादव ने मछली व्यापारी से 35 हजार रुपए भी छीन लिए और जाते-जाते तीनों को जान मारने की धमकी दी।सुरेश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी किराएदार में फोन कर उन्हें दी। इसके बाद वे लोग आए और फिर तीनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद नगर थाना में आवेदन दिया।इधर नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि के मछली व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top