Uttrakhand

चमोली में निकाय चुनाव की मतगणना के लिए लगेंगे 35 टेबल

निकाय चुनाव की मतगणना के लिए कार्मिकों का रेंडामाइजेशन करते हुए।

-मतगणना को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेंडमाइजेशन

गोपेश्वर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद की 10 निकाय क्षेत्रों की मतगणना के लिए 35 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर और तीन मतगणना सहायक रहेंगे। मतगणना के लिए रिजर्व सहित 46 मतगणना टीम बनाई गई है।

नगर निकाय चुनाव की मतगणना को संपन्न करवाने के लिए सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। जनपद में निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में होगी।

रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी, नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक धर्म सिंह आदि मौजूद थे

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top