फरीदाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में चुनाव से पहले जिला प्रशासन ने चेकिंग के दौरान 35 लाख की नकदी बरामद की है। इसके साथ 10 हजार लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया है।
फरीदाबाद के डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह यादव ने बुधवार को बताया कि करीब आधा दर्जन टीम लगातार चुनाव के मद्देनजर जांच अभियान चला रही है। इसी के दौरान अलग-अलग जगह से करीब 35 लाख रुपए नकदी पकड़ी गई हैं। इसके अलावा 10 हजार लीटर शराब भी पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ी है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि जैसे चुनाव के दिनों में अगर कोई गलत गतिविधियां करता है तो उसे पर हमारी टीम पूरी तरह से नजर रखी हुई है। अब तक 10 हजार लीटर शराब टीम ने पकड़ी है। इसके साथ ही 35 लाख की नगदी भी अलग-अलग जगहों से मिली। जिन लोगों के पास से कैश बरामद हुआ है जब उनसे पूछताछ की गई कि यह कैसे कहां लेकर जा रहे थे तो उन्होंने कोई जवाब सही नहीं दिया। जो कैश जो पकड़े गए है वो अलग अलग स्थानों से मिले हैं। जैसे कहीं से 15 लाख तो कहीं से 7 लाख और 8 लाख बरामद किए। सभी की जांच की जारी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर