CRIME

29 लाख से अधिक की नकदी सहित 35 जुआरी गिरफ्तार

खुलासा करते एएसपी रवि शंकर प्रसाद

फिरोजाबाद, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना रामगढ पुलिस व एसओजी टीम ने रविवार को छापामार कार्यवाही कर 35 जुआरी गिरफ्तार किए है। जिनके कब्जे से लाखों की नकदी, मोबाइल, वाहन आदि बरामद हुआ है। पुलिस इनके विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में जुआरियों, सटोरियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को थाना रामगढ पुलिस टीम, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने सूचना पर बारह बीघा अब्बास नगर स्थित एक बन्द मकान की घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस टीम ने घर से 35 जुआरिओं को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जुआरियों के कब्जे से 29,909,50 रूपये (उन्नतीस लाख नब्बे हजार नौ सौ पचास रूपये), 34 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों के), 08 दुपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन व 52 ताश की 10 गड्डी बरामद की है।एएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top