Haryana

गुरुग्राम में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 35 बीएलओ निलंबित

-जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने की कार्यवाही

-गुडग़ांव विधानसभा के 22, पटौदी विधानसभा के 7, सोहना विधानसभा के 4 व बादशाहपुर विधानसभा के 2 बीएलओ निलंबित

गुरुग्राम, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मतदाता सूची में नाम जोडऩे और हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में लापरवाही बरतने पर 35 बूथ लेवल अधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इसमें गुडग़ांव विधानसभा के 22, पटौदी विधानसभा के 7, सोहना विधानसभा के 04 व बादशाहपुर विधानसभा के 2 बीएलओ शामिल है।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशों अनुसार बीएलओ को उनके बूथ अनुसार होम टू होम वैरिफिकेशन का कार्य दिनांक 4 जुलाई तक पूर्ण किया जाना था, लेकिन चारों विधानसभा से संबंधित 35 बीएलओ ने चुनाव का कार्य समय पर पूर्ण न करके लापरवाही बरती है। इस संबंध में संबंधित एसडीएम ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसके आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने उन्हें निलंबित करने की यह कार्रवाई की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनावी कार्यों को गंभीरता से न लेने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें। भारतीय निर्वाचन आयोग ऐसे कर्मचारियों की सेवा को समाप्त भी कर सकता है।

इन बीएलओ को किया गया है निलंबित

जिन बीएलओ को निलंबित किया गया है, उनमें बादशाहपुर विधानसभा में गांव बसई के बूथ नम्बर 180 में बीएलओ संतोष व गांव टीकरी में बूथ नम्बर 349 में बीएलओ संजुलता शामिल हैं। सोहना विधानसभा में बूथ नम्बर 24 में बीएलओ संतरा, बूथ नंबर 70 में बीएलओ धर्मपाल, बूथ नंबर 68 में बीएलओ इंदु व बूथ नम्बर 129 में बीएलओ विक्रम, पटौदी विधानसभा में बूथ नम्बर 89 में दीपक, बूथ नम्बर 92 में गीता रानी, बूथ नम्बर 94 में गंगा, बूथ नम्बर 109 में गीता, बूथ नम्बर 213 में प्रदीप, बूथ नम्बर 226 में पुष्पा व बूथ नम्बर 227 में कमलेश देवी, गुडग़ांव विधानसभा में बूथ नम्बर 14 में गुडिय़ा सैनी, बूथ नम्बर 51 में रेखा, बूथ नंबर 57 में रश्मि, बूथ नंबर 58 में अनिता कुमारी, बूथ नंबर 69 अंकुश चौहान, बूथ नंबर 76 में मोनिका, बूथ नंबर 79 में इंदुबाला, बूथ नंबर 82 में शेफाली, बूथ नंबर 109 में नवीन, बूथ नंबर 110 में दीपा, बूथ नंबर 121 में सुमन, बूथ नंबर 125 में मनीता, बूथ नंबर 151 में पूनम, बूथ नंबर 166 सुनीता रानी, बूथ नम्बर 176 में प्रवीण, बूथ नंबर 282 में कुलदीप, बूथ नंबर 314 में शालू, बूथ नंबर 322 में राजेश, बूथ नंबर 324 में नीरज, बूथ नंबर 347 में वजीरचंद, बूथ नंबर 350 में सुरजीत व बूथ नंबर 351 में संजय बीएलओ का नाम शामिल है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top