Jammu & Kashmir

पर्यटन को बढ़ावा देने पर 35.08 करोड़ रुपये किए गए खर्च

पर्यटन को बढ़ावा देने पर 35.08 करोड़ रुपये किए गए खर्च

जम्मू, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि पिछले दो वर्षों के दौरान 1.20 लाख विदेशियों सहित 4.48 करोड़ पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया।

ईदगाह विधायक मुबारक गुल के प्रश्न के लिखित उत्तर में पर्यटन प्रभारी मंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन को सूचित किया कि 2023 में 2.12 करोड़ और 2024 में 2.36 करोड़ पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया।

मंत्री ने कहा कि उनमें से 2023 में 55337 विदेशी पर्यटक और 2024 में 65452 विदेशी पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए। उन्होंने कहा कि 2023 में 2.11 करोड़ घरेलू पर्यटक और 2024 में 2.35 करोड़ घरेलू पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए।

सरकार ने खुलासा किया कि पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा प्रचार, विज्ञापन और संबद्ध गतिविधियों के लिए 35.08 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि जिसमें से 2023-34 में 14.14 करोड़ रुपये और 2024-25 में 20.94 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो वर्षों में पर्यटन विभाग की 59 परिसंपत्तियों को आउटसोर्स किया गया है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top