
भागलपुर, 21 मई (Udaipur Kiran) । भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की 34वीं पुण्य तिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर सर्वप्रथम भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने स्व. राजीव गाँधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात् सभी उपस्थित कांग्रेसजनों एवं महिला कांग्रेस के नेत्रियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर अपना-अपना श्रद्धा निवेदित किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक ज्योतिष ने भी संबोधित किया।
कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि स्व. राजीव जी एक दूरदृष्टि वाले युगान्तकारी नेता थे। उन्हें भारत में संचार क्रान्ति का जनक कहा जाता है। उन्होने संवैधानिक संशोधन कर ग्राम पंचायत और नगर निकायों को शक्ति सम्पन्न बना कर महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित किया। आधुनिक तकनिकी जिसको स्व० राजीव गाँधी जी ने प्रतिपादित किया था। आज उसकी वजह से देश की सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर में अचूक निशाने लगाकर देश को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
