Chhattisgarh

प्लेसमेंट कैंप में 1130 रिक्त पदों के लिए 34 बेरोजगार युवा पहुंचे

प्लेसमेंट कैंप में बेरोजगार युवा साक्षात्कार देते हुए।

धमतरी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।युवाओं में सरकारी नौकरी का खुमार छाया हुआ है। जिसके चलते निजी कंपनियों में नौकरी को लेकर पढ़े – लिखे बेरोजगार युवा बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। 25 अप्रैल को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 1130 रिक्त पदों के लिए केवल 34 बेरोजगार युवा पहुंचे।

शुक्रवार को जिला रोजगार कार्यालय धमतरी में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की दो कंपनियों गार्जियंस सिक्योरिटी एंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद पखांजूर जिला कांकेर और एलआईसी आफ इंडिया गुलमोहर हाइट धमतरी ने प्लेसमेंट कैंप लगाया। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के 600, हाउस कीपिंग के 100, एएसओ के पांच, बैंक सखी के 150, रूरल कैरियर एजेंट के 50, सिटी कैरियर एजेंट 75 और नार्मल एजेंट के 150 सहित 1130 पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया गया। इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने 34 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया था। जिसमें पहली कंपनी के लिए केवल सात और दूसरी कंपनी के लिए 17 बेरोजगारों ने साक्षात्कार दिया। इससे स्पष्ट है कि बेरोजगार युवा निजी कंपनियों में नौकरी करने के लिए इच्छुक नहीं दिख रहे है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top