दुमका, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गोलबंधा पंचायत के गोलपुर गांव में बुधवार को नाॅर्वे देश के विदेशी सैलानी पहुंचे।
सात हजार किलोमीटर दूर से नॉर्वे से पहुंचे 34 की संख्या में विदेशी सैलानियों का सामाजिक जागरूकता युवा संगठन मसलिया के अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा की अगुवाई में आदिवासी रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया गया।
अतिथियों को आदिवासी पारंपरिक, रीति-रिवाज से अवगत कराया गया। स्वागत समारोह में अतिथियों का लोटा पानी एवं पैर धोकर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।
विदेशी मेहमानों को आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और समुदाय के मूल्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य, गीत का प्रस्तुति दी गई। वही मेहमानों को गांव के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवान जैसे कोदे पीठा, जिल पीटा, मल्हान पिठा, जिल लेटो, जिल सूड़ा, जिल कुरही, जिल लात जैसे भोजन पोरोसा गया। मेजबान ग्रामीणों ने बताया कि “आदिवासी परंपराएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। नार्वे जैसे देश के अतिथियों का स्वागत कर हमने अपने समाज की विशेषता को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया है। वही अतिथियों ने भी इस अनुभव को बेहद अद्भुत और प्रेरणादायक बताया।
मौके पर संगठन के सचिव प्रभाकर हांसदा, उप सचिव मनोरंजन हांसदा, उपकोषाध्यक्ष रंजीत हांसदा, डॉ सुशील मरांडी, ग्राम प्रधान आईनेश किस्कू, जुनुस हेंब्रम, बिमल हांसदा, शिवधन बेसरा, मनोज हेंब्रम, देवानन्द बेसरा आदि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार