CRIME

नेपाल में बलि के लिए ले जा रहे दो पिकअप पर लदे 34 पशु बरामद,तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

बरामद पशु व पिकअप
गिरफ्तार पशु तस्कर

पूर्वी चंपारण,06 दिसबंर (Udaipur Kiran) । एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुगौली थाना पुलिस ने दो पिकअप पर लदे 34 पशुओ के साथ तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सूचना मिली की एनएच-28 मोतिहारी-बेतिया मार्ग पर पिकअप गाड़ी में लदे पशु को तस्करी हेतु ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद त्वतरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी सदर-02 के नेतृत्व में गठित टीम ने वाहन जांच शुरू किया। इसी दौरान पुलिस वाहन को देखकर पशु तस्कर भागने का प्रयास करने लगे,लेकिन सशस्त्र बलो ने खदेड़कर सुगौली थानाक्षेत्र के बंगरा ओवर ब्रिज एवं पश्चिम चम्पारण, बेतिया श्रीपुर सीमा पर दोनो पिकअप को पकड़ लिया।जिस पर भैंस 17 भैस एवं 17 पाड़ा कुल 34 पशु को बरामद किया गया एवं पिकअप गाड़ी के चालक एवं उपचालक सहित तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गये तीनो की पहचान शेख सलमान पिता स्व. शेख आबिद,ग्राम खड्डा कुंजलही, थाना-नौतन, जिला-बेतिया, शाहरूख नट पिता मदन नट, ग्राम- बलुआ परेगवा, थाना-योगापट्टी, जिला-बेतिया व तुफानी राय,पिता- बंशी राय,ग्राम बलुआ परेगवा, थाना योगापट्टी, जिला-बेतिया के रूप में हुई है।पूछताछ के दौरान इन लोगो ने बताया कि बरामद सभी पशुओ को नेपाल लेकर जा रहे थे।जहां गढी माई मेला में बलि के लिए अच्छे दाम पर बिक्री करनी थी।

तस्करों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा-11 के तहत सुगौली थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी टीम में डीएसपी सदर 2 जितेश पाण्डेय,अंचल निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय,सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज,एसआई शंभु साह दिलीप कुमार सिंह,नवीन कुमार,वशिष्ट कुमार, विश्वजीत पंडित,चौकीदार समीर आलम,लाल जी व सुगौली थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top