HimachalPradesh

 34 वर्षीय युवक 406 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार 

नाहन, 07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस एक के बाद एक नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। पांवटा साहिब क्षेत्र से नशा तस्करी के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जहां पुलिस लगातार कार्रवाई कर तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। नवीनतम मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने 34 वर्षीय युवक को 406 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया। जब पुलिस को पुख्ता सूचना मिली तो खेड़ा मंदिर के समीप दबिश दी गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चरस बरामद की।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रताप सिंह निवासी जासवी डाकघर कोटीबौंच, उपतहसील रोनहाट, तहसील शिलाई को खेड़ा मंदिर के पास तलाशी के दौरान 406 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top