Madhya Pradesh

उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेल में मध्य प्रदेश के 335 खिलाड़ी करेंगे भागीदारी 

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री विश्‍वास कैलाश सारंग

भोपाल, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्‍वास कैलाश सारंग ने बताया है कि 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल-2025 उत्तराखण्ड में शुरू होने जा रहे हैं। इनमें मध्य प्रदेश के 335 खिलाड़ी भागीदारी करने जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेल में 35 खेल शामिल किये गये हैं, जिनमें से 25 खेल प्रतियोगिता और एक प्रदर्शन खेल में मध्यप्रदेश भागीदारी करेगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

पदक विजेताओं की राशि बढ़ायी

मंत्री सारंग ने शुक्रवार मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक विजेता को 5 लाख रुपये, रजत को 3 लाख 20 हजार रुपये और काँस्य पदक विजेता को 2 लाख 40 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई थी। इस बार इसको बढ़ाकर स्वर्ण पदक विजेता को 6 लाख, रजत 4 लाख और कास्क पदक विजेता को 3 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। पिछली बार मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर रहा है। इस बार भी राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अग्रणी श्रेणी हासिल करेंगे।

नवाचार

मंत्री सारंग ने बताया कि इस बार नवाचार करते हुए टीम को उत्तराखंड के वातावरण के अनुकूल होने के लिये पहले से भेजने की तैयारी की गई है। साथ ही विशेष प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। खेल और खिलाड़ियों की सुविधाओं की जरूरतों पर भी काम किया गया है। उनके साथ विशेष प्रशिक्षक एवं ऑफिसर्स की टीम भी जा रही है।

कलारीपयट्टु सहित 25 खेल में म.प्र. करेगा प्रदर्शन

मंत्री सारंग ने बताया कि प्रदर्शन खेल में कलारीपयट्टु में मध्यप्रदेश प्रदर्शन करेगा। इसके साथ एथलेटिक्स, तीरंदाजी, साइकलिंग, बास्केट बॉल, हैण्ड बॉल, रोइंग, कयाकिंग, कैनोइंग, स्लालम, योगा, फेंसिंग, मल्लखंब, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइकांडो, ट्रायथलॉन, वुशु, मॉडर्नपेंटाथलॉन, स्क्कैश, जिमनास्टिक्स, हॉकी (पुरूष एवं महिला), जूडो, शूटिंग और बैडमिंटन खेल भी शामिल हैं। राष्ट्रीय खेलों के लिये मध्यप्रदेश के खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा ले रहे हैं। इन शिविरों में खेल विशेषज्ञ, कोच और आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है। खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण और संसाधन प्रदान किये जा रहे हैं, जिससे वे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

खिलाड़ियों के लिये स्पोर्ट्स साइंस सपोर्ट

मंत्री सारंग ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में सबसे बड़ा दल हॉकी (महिला एवं पुरूष), जिसमें 32 खिलाड़ी हैं। एथलेटिक्स के 28 खिलाड़ी और रोइंग एवं वुशु के 23-23 खिलाड़ी हैं। इन खेलों में मध्यप्रदेश के ओलंपियन खिलाड़ी विवेक सागर एवं एैश्वर्य प्रताप सिंह भी भाग लेंगे। खिलाड़ियों को यात्रा किराया, सामान्य किट, ऑफिशियल किट सहित आधुनिक खेल उपकरण एवं उत्कृष्ट स्तर की अधोसंरचना उपलब्ध कराई जा रही है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन सुधार के लिये स्पोर्ट्स साइंस का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें फीजियो स्ट्रेंथ एण्ड कंडीशनिंग एक्सपर्ट, न्यूट्रीशन, स्पोटर्स सायकॉलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट और वीडियो एनालाइजर शामिल हैं। टीम के साथ एक चीफ दी मिशन, दो डिप्टी चीफ दी मिशन, फोटोग्राफर, कार्यालय सहायक आदि को भी शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को करेंगे उद्घाटन

मंत्री सारंग ने बताया कि राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 जनवरी को देहरादून में किया जायेगा। विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं पूरे उत्तराखण्ड में 10 स्थानों पर आयोजित की जायेंगी। इस 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में ओलंपिक और स्वदेशी, दोनों प्रकार के खेलों सहित 35 खेल होंगे। इसमें 10 हजार से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top