CRIME

71 टीम में शामिल 334 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश, एक दिन में पकड़े 112 वांछित बदमाश

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने विशेष अभियान में पकड़े 112 आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंश के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया। इसमें जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 71 विशेष टीम ने विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 112 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अभियान रविवार को संपूर्ण जिले में चलाया गया। इसमें वृत्त एवं थाने के अनुसार वांछित आरोपियों की सूची तैयार की। इनकी धरपकड़ के लिये अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिले के सभी पुलिस उप अधीक्षक से वांछित अपराधियों की सूची एवं दबिश टीम तथा दबिश स्थान चिन्हित कर उन्हे अंतिम रूप दिया गया। आपस में समन्वय स्थापित करते हुए धरपकड़ कार्यवाही की गई। जिले के शहर चित्तौड़गढ़, ग्रामीण चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगूं, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त डिप्टी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 71 विशेष टीमें गठित की गई। इसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया। इसमें 334 पुलिसकर्मियों द्वारा जिले के 244 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। यहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अन्य अधिनियमों सहित कुल 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकरणों के अपराध में वांछित 10 अपराधी, 74 स्थाई वारंटी, मफरूरी में वांछित, गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 112 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक कपासन वृत्त में 21 अपराधियों को दबोचा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top