
मंदसौर, 15 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत हितग्राही महिलाओं को मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधी जिले से राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आॅनलाइन कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से जिला कार्यालय द्वारा उपस्थित लाडली बहनों को दिखाया गया। इस दौरान पोस्ट आफिस से उपस्थित श्रीमती श्वेता जैन एवं श्रीमती प्रमिला गुप्ता द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं पर केंद्रित योजनाओं यथा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में अवगत कराते हुए इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेते हुए लाभान्वित होने हेतु अवगत कराया गया। इस दौरान जिले की सभी 2 लाख 63 हजार 836 लाडली बहनाओं को राशी रुपए 32 करोड़ की राशि अंतरित की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
