Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ में 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

जम्मू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया किश्तवाड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों, इंद्रवाल, किश्तवाड़ और पाड्डर-नागसेनी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी किश्तवाड़, राजेश कुमार शवन की कड़ी निगरानी में आज संपन्न हो गई है। इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 32 उम्मीदवारों ने नामित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 18 सितंबर को चुनाव के पहले चरण में मतदान होना तय है।

48-इंद्रवाल विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है जिनमें नासिर अहमद (पीडीपी), आबिद हुसैन मलिक (पीडीपी), तारिक हुसैन कीन (भाजपा), शेख जफरुल्लाह (कांग्रेस), सलमान निसार (बसपा), आशिक हुसैन (अपनी पार्टी), फातिमा बेगम (डीपीएपी) शामिल हैं। इसके अलावा गुलाम मोहम्मद सरूरी, इम्तियाज बशीर, इरशाद अहमद, सलमान रबानी, फारूक अहमद कीन और प्यारे लाल निर्दलीय उम्मीदवारों ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

49-किश्तवाड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन जमा किया है जिसमें मोहम्मद असलम देव के अलावा सुमित कुमार (बसपा), फिरदौस अहमद टाक (पीडीपी), बशारत अहमद (पीडीपी), शगुन परिहार (भाजपा), सज्जाद अहमद किचलू (एनसी) शामिल हैं। स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में संजय कुमार, रूप लाल, सज्जाद अहमद, रवि कुमार और अनूप कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसी तरह 50-पाड्डर-नागसेनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 08 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया जिनमें अरशद मुथिर किचलू (बसपा), सुनील शर्मा (भाजपा), पूजा ठाकुर (एनसी) संदेश कुमार (पीडीपी) के अलावा अनिल कुमार, श्रीकांत, राकेश गोस्वामी शामिल हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आदिल हुसैन ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त 2024 को होगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top