Haryana

फरीदाबाद : साइबर अपराध के 12 केसाें में  32 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त, साइबर अपराध, उषा

फरीदाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद साइबर पुलिस ने साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए 21 से 27 दिसंबर तक साइबर अपराध के 12 मुकदमों में 32 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लाख 54 हजार 210 रुपए बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि 12 मुकदमों को सुलझाते हुए 32 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के चार, साइबर थाना सेंट्रल के चार और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 04 मामले शामिल है। गिरफ्तार आरोपी में दीपांशु, रिंकू,मोहम्मद राशिद, सागर,अक्षय, आकाश, मनोज कुमार, लव कुश, विजय सिंह, सुरेश, नाथ रामनन्द, आरिफ, अहमद, अंजनी गोरिल्ला, राकेश, अरुण, पन्ना, मयंक, बंटी, रवि कुमार, मुन्ना, सरोज कुमार, अनुज कुमार, दीपक कुमार, ऋषि, शोभित कुमार, गौरव, दिव्यांशु, अमूल्य जैन, सुरेश कुमार और सुनील कुमार के नाम शामिल है। आरोपियों से 20 लाख 54 हजार 210 बरामद किए गए हैं साथ ही 233 शिकायतों का निस्तारण करके 49 हजार 424 रुपए रिफंड कराए हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों के मामले में लगातार बढ़ रहे है इसलिए हमें जागरुक होकर ठगी के इस मामलों पर रोक लगाई जा सकती है इसलिए किसी अंजान नंबर से किसी प्रकार का प्रलोभन का कॉल आए , उसके बहकावे में न आए और किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top