Uttrakhand

 32 यात्रियों का दूसरा दल बदरीनाथ रवाना

दूसरे यात्री दल को हरी झंडी दिखाकर बद्रीनाथ की यात्रा के लिये रवाना करते जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी।

नैनीताल, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के उद्देश्य से शुरू की गयी दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत शनिवार को नैनीताल जिले से 60 वर्ष से अधिक आयु के 32 बुजुर्गों का दूसरा दल बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हुआ।

जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने पर्यटक आवास गृह सूखाताल से दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व शुक्रवार को 29 बुजुर्गों का पहला दल भी बद्रीनाथ के लिये रवाना हुआ था।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के चंदन सिंह बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नैनीताल बी. गफ्फार, पर्यटक आवास गृह सूखाताल के प्रभारी प्रकाश मेहरा और निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। राज्य सरकार की इस पहल को वरिष्ठ नागरिकों और उनके परिवारों ने सराहा है, जिससे उन्हें अपने धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभवों को साकार करने का अवसर मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top