
झज्जर, 17अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले की मंडियों में रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अब तक जिले में कुल 31 हजार 61 मीट्रिक टन सरसों की आवक और 29 हजार 838 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 23 हजार 355 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। सरसों की खरीद करते हुए 12 हजार 531 किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है।
वहीं गेहूं की जिले में 1 लाख 36 हजार 628 मीट्रिक टन आवक तथा 78 हजार 288 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है,जबकि 33 हजार 154 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। गेहूं की खरीद करते हुए 14 हजार 992 किसानों को लाभांवित किया गया है।
डीसी प्रदीप दहिया ने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। खरीद व लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
डीसी ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सूखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
