CRIME

31 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, दो आरोपि‍त गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपीगण

रायगढ़, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम छोटे रेगडा और गोपालपुर कोरियादादर में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब का कारोबार उजागर किया। आज सोमवार को शराब छापेमारी में 31 लीटर महुआ शराब जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

ग्राम छोटे रेगडा में अमृत एक्का के घर छापेमारी की गई। शुरुआती पूछताछ में वह टालमटोल करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने महुआ शराब बिक्री करना कबूल किया। आरोपि‍त की निशानदेही पर कोला बाड़ी में छिपाकर रखी गई एक काले रंग की ट्यूब से 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 4000 रुपये है। पुलिस ने 37 वर्षीय आरोपि‍त अमृत एक्का को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरी कार्रवाई गोपालपुर कोरियादादर में हुई, जहां 40 वर्षीय आनंद राम उरांव को उसके घर के पीछे बाड़ी से गिरफ्तार किया। उसके पास से 11 ली महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 2200 रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में अपराध आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, रवि साय पैंकरा, आरक्षक विनोज लकड़ा और महिला आरक्षक अनिता बेक ने अहम भूमिका निभाई। चक्रधरनगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top