CRIME

नूरपुर में ट्रक से अवैध शराब व बीयर की 303 पेटी बरामद, दो गिरफ्तार

शराब के साथ पकड़े गए आरोपित।

धर्मशाला, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ़ सांझी पुल पर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। पुलिस टीम ने इस दौरान एक ट्रक से देसी व अंग्रेजी शराब सहित बीयर की 303 पेटियां बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने जतिन पाल पुत्र प्यारिया राम निवासी गांव सिलोड़ी तहसील चौपाल जिला शिमला व राकेश कुमार पुत्र मस्त राम गांव ड़ुगनी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से उनकी ट्रक नम्बर HP64-ए-4163 से 271 पेटी देसी शराब, 27 पेटी अंग्रेजी शराब और पांच पेटी बीयर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपितों के विरुद्ध थाना नूरपुर में आबकारी अधिनियम के अधीन पंजीकृत करके आरोपितों को गिरफतार किया गया है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य मे भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का यह अभियान जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top