WORLD

अमेरिका के जंगलों में आग से तबाही, 3000 एकड़ की भूमि जद में

-रिहायशी इलाकों तक पहुंची जंगल की आग

वॉशिंगटन, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लॉस एंजिलिस के नजदीक जंगलों में भीषण आग लगी है। फिलहाल कैलिफोर्निया को आपातकाल की स्थिति में रखा गया है। वहीं जंगल में आग की घटना में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है।

संयुक्त राज्य अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा राज्य कैलिफोर्निया, खासकर दक्षिणी इलाका, अक्सर जंगल की आग की चपेट में आता रहा है। जंगल की इस आग ने पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन, हर्स्ट और वुडली के जंगलों को घेर रखा है, जो धीरे-धीरे अब रिहायशी इलाकों में भी फैल रही है। जानकारी के मुताबिक पेसिफिक पैलिसेड्स में आग सुबह 10 बजे, ईटन में शाम 6 बजे और हर्स्ट में रात 10 बजे लगी और फिर आग ने वुडली को घेरा।

पेसिफिक पैलिसेड्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। हवा के कारण जंगल की आग घनी आबादी वाले लॉस एंजिल्स महानगरीय क्षेत्र में फैलने के कारण 30,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि लॉस एंजिल्स के संपन्न पैसिफिक पैलिसेड्स पड़ोस में लगी भीषण आग से लगभग 1,000 इमारतें नष्ट हो गईं। यहां आग डेढ़ दिनों में 3,000 एकड़ तक के क्षेत्र में फैल चुकी है।

कैलिफोर्निया में संचालित अमेरिकी उपयोगिता एडिसन इंटरनेशनल की सहायक कंपनी दक्षिणी कैलिफोर्निया एडिसन का कहना है कि उसने जंगल की आग से वितरण लाइनों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए 114,000 से अधिक ग्राहकों की बिजली काट दी है।

लॉस एंजिलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। यह अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है। यहां पर एक करोड़ लोग रहते हैं। जंगल में फैल रही आग की वजह से यहां पर करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है।

कैलिफोर्निया एडमिनिस्ट्रेशन ने आम लोगों को प्रभावित इलाके में न जाने की सलाह दी है। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आर्थिक मदद की घोषणा की है।

कहां-कहां जल रही आगः

कैलिफ़ोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) के अनुसार, चार इलाकों में इस समय जंगल की आग भड़की हुई है।

पैलिसेड्स आग: लॉस एंजिल्स के पश्चिम में, समुद्र के किनारे वाले इलाके में आग ने लगभग 4.5 वर्ग मील (11.6 वर्ग किमी) को जला दिया है।

ईटन आग: अल्ताडेना क्षेत्र, पासाडेना के उत्तर में लगभग 1.6 वर्ग मील (4 वर्ग किमी) भूमि आग की चपेट में है।

हर्स्ट आग: सैन फर्नांडो घाटी में आग से लगभग 500 एकड़ (202 हेक्टेयर) भूमि जल गई है।

वुडली आग: सैन फर्नांडो घाटी में भी में आग ने लगभग 75 एकड़ (30 हेक्टेयर) भूमि जला दी है।

इन सभी जगहों पर आग पर फिलहाल शून्य प्रतिशत नियंत्रण है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top