Haryana

गुरुग्राम: पीएम सूर्य घर याेजना में  सब्सिडी के साथ मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली 

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम में अधिकारियों की बैठक लेते डीसी अजय कुमार।

-पीएम सूर्यघर योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए निर्देश

-सभी सरकारी भवनों में स्थापित किए जाएंगे रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट

गुरुग्राम, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत गुरुग्राम जिला के सभी सरकारी भवनों में हरेडा द्वारा रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाने हैं। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी अपने भवन पर यह ऊर्जा संयंत्र लगवाने के लिए पीएमसूर्यघर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लें। लघु सचिवालय सभागार में पीएम सूर्यघर स्कीम को लेकर आयोजित की गई बैठक में डीसी अजय कुमार ने ये निर्देश दिए।

सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बुलाई गई इस बैठक में डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी, 2024 में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लांच किया था। इसका उद्देश्य सौर ऊर्जा का सदुपयोग करते हुए बिजली विभाग पर आम जन की निर्भरता को कम करना है। जिससे कि लोगों को सस्ती दरों पर अपने घर में ही बिजली सुलभ हो सके। पीएम सूर्यघर योजना की विशेषता यह है कि इसमें आम नागरिकों को सब्सिडी तो मिलती ही है, साथ में तीन सौ यूनिट बिजली नि:शुल्क मिलती है। सरकार ने इस साल में एक करोड़ घरों में सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके लिए 75 हजार करोड़ रूपए बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक हरियाणा प्रदेश में 1070 सरकारी भवनों का रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाने के लिए सर्वे किया जा चुका है, जिन पर करीब 50 मेगावाट क्षमता के कुल सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। डीसी अजय कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार हर एक जिला में एक गांव को सोलर विलेज बनाया जाएगा। अभी इसका चयन किया जाना है। दो किलोवॉट क्षमता का सोलर प्लांट लगवाने पर एक आम नागरिक को तीस हजार रुपये तथा तीन किलोवॉट या इससे अधिक क्षमता का सोलर प्लांट लगाने पर 78 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। अंत्योदय परिवार को इस योजना में आवेदन करने पर 50 हजार रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा। एडीसी हितेश कुमार ने बैठक में कहा कि सभी विभागीय अधिकारी पीएम सूर्यघर पोर्टल पर अपने कार्यालय की बिल्डिंग का पंजीकरण अगले एक सप्ताह में करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की जानकारी के लिए विकास सदन में स्थित अक्षय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी प्रमोद वैष्णव व नवीन शर्मा से संपर्क किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top