WORLD

पाकिस्तान के सांसदों के वेतन में 300 प्रतिशत की वृद्धि

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली।

इस्लामाबाद, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान की संघीय सरकार ने सांसदों के वेतन में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि की है। सरकार ने इस वृद्धि को जायज ठहराते हुए कहा कि अब सांसदों का वेतन संघीय सचिवों के वेतन के बराबर हो जाएगा। डॉन समाचार पत्र ने नेशनल असेंबली सचिवालय के सूत्र के हवाले से खबर दी है कि नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने प्रधानमंत्री की मंजूरी के बाद सांसदों के वेतन में वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है।

डॉन की खबर के अनुसार, सांसदों को जनवरी महीने का संशोधित वेतन मिल चुका है। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद नेशनल असेंबली की वित्त समिति की हाल ही में आयोजित बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों ने इस मामले में अभूतपूर्व एकता दिखाई थी। स्पीकर अयाज सादिक की अध्यक्षता वाली इस समिति ने प्रत्येक एमएनए और सीनेटर के मासिक वेतन को 519,000 रुपये तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इससे पहले सांसदों को 180,000 रुपये मासिक वेतन मिलता था।

नेशनल असेंबली सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, वित्त समिति की बैठक से पहले पीपीपी, पीटीआई और पीएमएल-एन सहित सभी मुख्यधारा के दलों के नेताओं ने स्पीकर सादिक से मुलाकात की थी। मौजूदा वेतन वृद्धि सात साल बाद की गई है।

———-

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top