Uttar Pradesh

महावीर जयंती पर 300 मीट शॉप कराई बंद, 22 हजार रुपये वसूला जुर्माना

मीट शॉप

प्रयागराज, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महावीर जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार नगर निगम की टीम ने गुरुवार को शहर भर में सख्ती बरतते हुए लगभग 300 मीट की दुकानों को बंद कराया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से कुल 22,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

यह जानकारी पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. बिजय अमृत राज ने दी। उन्होंने बताया कि निगम की टीमों ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों काटज़ू रोड, एजी ऑफिस के पास, करेली, सिविल लाइंस, अल्लापुर और धूमनगंज आदि जगहों पर निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानदारों को मीट बेचते हुए पाया गया, जो कि शासन के आदेशों की अवहेलना थी।

डॉ. अमृत राज ने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर सम्बंधित दुकानों को तत्काल बंद कराते हुए 22 हजार रुपये का चालान काटा गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धार्मिक अवसरों पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी व्यापारियों की जिम्मेदारी है और भविष्य में भी उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पी के द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम की यह कार्रवाई धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से की गई, ताकि सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top