HimachalPradesh

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं पर व्यय हो रहे 300 करोड़ : उप मुख्यमंत्री

जयसिंहपुर के दशहरा के समापन ओर उपमुख्यमंत्री।

धर्मशाला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपए पेयजल की विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों पंचरुखी में पानी की योजना के लिए 36 करोड रुपए दिए हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह बात कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सिंचाई की दो नई योजनाओं के लिए लगभग 8-8 करोड रुपए भी स्वीकृत किया है ताकि किसानों को खेतीबाड़ी के लिए प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर में जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह भी निर्मित किया जाएगा इस के लिए भी विभागीय अधिकारियों को औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जयसिंहपुर में बनेगा नया बस अड्डा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर में नया बस अड्डा का निर्माण किया जाएगा ताकि इस के लिए दो करोड़ की राशि व्यय की जाएगी तथा बस अड्डे निर्माण तीव्र गति से किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर से वोल्वो बस सेवा भी आरंभ की जाएगी।

हिमाचल की कला तथा संस्कृति के संरक्षण को उठाए जाएंगे कारगर कदम

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में कला तथा संस्कृति के संवर्धन तथा संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा हिमाचली कलाकारों को उत्सवों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर मंच उपलब्ध करवाया जाएगा इस के लिए साथ पुरातन कला को संरक्षित करने के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top