Maharashtra

सातारा में एसटी बस आग लगने से खाक, 30 यात्री बाल-बाल बचे

मुंबई, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सातारा जिले में स्वारगेट-सांगली मार्ग पर स्थित बाधेफाटा के पास मंगलवार दोपहर में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी) बस अचानक आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना में बस में सफर कर रहे तीस यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बस में लगी आग को बुझा दिया।

पुलिस के अनुसार एसटी बस मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे सातारा की ओर जा रही थी। बाधेफाटा के पास बस के पिछले टायर में अचानक आग लग गई। इसकी भनक लगते ही चालक ने तत्काल बस को साइड में रोक दिया और बस में सफर कर रहे सभी तीस यात्रियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल दिया, जिससे सभी यात्री बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझा दिया।

————————————-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top