सिराेही, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेवदर कस्बे के पास एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर लीक हो गया है। टैंकर के अंदर करीब 20 टन गैस भरी हुई है। हाईवे से सटे खेतों में रह रहे करीब 20 से 30 परिवारों को घर खाली करवाए गए है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कांडला नेशनल हाईवे के पास लीकेज के बाद मौके पर रेवदर एसडीएम सुबोध सिंह, सीओ रूपसिंह, एसएचओ रविंद्रपाल सिंह समेत पुलिस जाब्ता मौजूद है। गेल इंडिया की टीम मौके पर पहुंच गई है, पुलिस जवान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं।
एसएचओ रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि घटना क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर सोनेला गांव है। वहां तक अभी खतरा नहीं है, लेकिन आस-पास के खेतों में करीब 20-30 परिवार घर बनाकर रहते हैं। पुलिस जवानों को उन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए निर्देश दिए हैं। चार-पांच दुकानों और तीन ढाबों को भी बंद करवाया है। किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए आपदा नियंत्रण टीमों को बुला लिया गया है।
एसडीएम सुबोध सिंह चारण ने बताया कि कांडला हाईवे पर मंडार टोल नाका से 500 मीटर दूरी पर एलपीजी से भरा एचपी गैस का टैंकर लीकेज होना शुरू हो गया था। ड्राइवर ने टैंकर को सड़क किनारे पर रोका और आसपास को लोगों को जानकारी दी। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
लीकेज को रोकने के लिए गेल इंडिया (आबूरोड), एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट पिंडवाड़ा, नगर पालिका आबूरोड की टीम आ चुकी है। फायर ब्रिगेड़ की टीम भी मौजूद है। जल्द ही लीकेज रोक दी जाएगी। ये टैंकर कांडला (गुजरात) से जींद (हरियाणा) जा रहा था। एसएचओ रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए हाईवे के दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप