
मोरीगांव (असम), 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । ‘एडवांटेज असम’ में भाग लेने आए 30 विदेशी राजनयिकों ने बुधवार को पबितोरा अभयारण्य में हाथी और जीप सफारी का आनंद लिया। अभयारण्य का दौरा करने वाले दल में कोरिया, फिलीपींस और ताइवान के प्रतिनिधि शामिल थे। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पबितोरा की हरियाली और वन्यजीवों को देखकर सभी राजनयिक मंत्रमुग्ध हो गए।
गुवाहाटी में आयाेजित ‘एडवांटेज असम’ में भाग लेने आए 30 विदेशी राजनयिकों ने पहले पबितोरा अभयारण्य में हाथी पर सवार
हाेकर जंगली जानवराें काे देखा। इसके बाद पबितोरा के झीझिना रिजॉर्ट में इन विदेशी मेहमानाें ने नाश्ता किया। इसके बाद फिर विदेशी मेहमानाें ने अभयारण्य में जीप सफारी का भी आनंद लिया। विदेशी मेहमानाें के दल में फिलीपींस, ताइवान और काेरिया
सहित कई देशाें के राजनयिक शामिल थे। उल्लेखनीय है कि पोबितरा के जंगल में एक सींग वाले गैंडे, जंगली भैंस, हिरण, विभिन्न प्रकार के पक्षी के साथ ही अन्य वन्य जीव मौजूद हैं।
विदेशी मेहमानाें के दल के भ्रमण के दौरान मोरीगांव जिले का एक अतिरिक्त आयुक्त, तीन सहायक जिला आयुक्त, पबितोरा के वन अधिकारी, पर्यटन विकास अधिकारी, सहायक महाप्रबंधक मानस ठाकुर समेत कई अन्य अधिकारियों ने सहयोग दिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
