RAJASTHAN

अजमेर रोड भांकरोटा-जयसिंहपुरा में 30 फीट रोड सीमा को करवाया अतिक्रमण मुक्त

जेडीए

जयपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए द्वारा जोन-11 में अजमेर रोड भांकरोटा, जयसिंहपुरा में 30 फीट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। साथ ही जोन-10 में ग्राम बगराना में और सुमेल रोड बालाजी चेम्बर के सामने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त, पार्वती नगर में सड़क सीमा से अतिक्रमण को हटाए गए। निजी खातेदारी की करीब 15 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारम्भिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-11 में स्थित अजमेर रोड भांकरोटा जयसिंहपुरा में 30 फिट रोड सीमा पर पत्थर डालकर तारबंदी कर अवरुद्ध किए गए रास्ते से अतिक्रमण हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया। जेडीए द्वारा जोन-10 ईकोलोजिकल जोन में स्थित ग्राम बगराना में खसरा नम्बर 237 सरकारी नाले की भूमि पर बाउन्ड्रीवाल, टीनशेड, कोठरी का किए गए निर्माण को हटाया गया।

इसके अलावा ग्राम सुमेल रोड बालाजी चैम्बर के सामने सरकारी भूमि और रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

जोन-10 में स्थित ग्राम सुमेल रोड पार्वती नगर में रोड सीमा पर अवैध रूप से बनाई गई बाउन्ड्रीवाल, टीनशेड, लोहे की जालियां सहित अन्य अतिक्रमण को हटाया गया।

जोन-10 में स्थित ग्राम बगराना में करीब 07बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘ प्रजापति विहार‘‘ के नाम से और साभरिया रोड जीतावाला में करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘श्याम आंगन‘‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें मकान का ढांचा व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top