-ट्रक से केमिकल के ड्रम खाली करते वक्त धमाके के साथ आग भड़की
नवसारी 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के नवसारी जिले की गणदेवी तहसील के देवसर के समीप ट्रांसपोर्ट गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से 3 लोग जिंदा जल गए जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। कुछ अन्य लोगाें के भी आग में फंसे होने की बात कही जा रही है। आग की विभीषिका को देखते हुए बिलीमोरा, गणदेवी, नवसारी और चिखली से फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं।
गणदेवी के देवसर के समीप शनिवार सुबह ट्रांसपोर्ट गोदाम में ट्रक से केमिकल का ड्रम खाली किया जा रहा था। इसी दौरान धमाके की आवाज के साथ आग भड़क उठी। इससे ड्रम खाली करा रहे तीन श्रमिक आग की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि 3 लोग आग में झुलस गए, जिन्हें समीप के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी 3 अन्य लोगाें के आग में फंसे होने की जानकारी मिली है।
घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक भगीरथसिंह गोहिल ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्हाेंने बताया कि ट्रक से केमिकल के बैरल (ड्रम) खाली करने के दौरान आग भड़की। जमीन पर केमिकल गिरा होने की वजह से आग तेजी से फैली और विकराल रूप धारण कर ली। आग काबू में आ गई है। घटनास्थल से तीन शव निकाले गए हैं और तीन लोग घायल हैं। इनमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, उसे वलसाड ले जाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय