CRIME

गोवंश तस्करी की 3 कोशिशें नाकाम, 55 गोवंश बचाए, 3 वाहन जब्त

पुलिस दारा् जबत किए गए वाहन्

जम्मू, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चल रहे ऑपरेशन ’कामधेनु’ के तहत जम्मू और कश्मीर पुलिस ने गोवंश तस्करी पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पुलिस स्टेशन नगरोटा की पुलिस टीम ने बन टोल प्लाजा पर पंजीकरण संख्या जेके19/9416 और जेके02सीडी/0130 वाले वाहनों से 36 गोवंश को सफलतापूर्वक बचा लिया। एक आरोपी की पहचान मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद शफी निवासी चमलवास बनिहाल (जिला रामबन) के रूप में हुई जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे वाहन का चालक भागने में सफल रहा।

एक अन्य सफल अभियान में पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली ने नाका प्वाइंट पंजाल में एक वाहन को रोका और पंजीकरण संख्या जेके20सी/6359 वाले वाहन से 19 गोवंश को बचाया। हालांकि चालक मौके से भाग निकला। इन समन्वित कार्रवाइयों में कुल 55 गोवंश को बचाया गया और 3 वाहन जब्त किए गए। वहीं पुलिस स्टेशन नगरोटा में धारा 223/बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम के तहत एफआईआर संख्या 68/2025 और 69/2025 दी की गई जबकि संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली में एफआईआर संख्या 51/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों मामलों में जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top