शिमला, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सचिवालय के बाहर परिवहन निगम की एक बस की कार से हुई टक्कर से आपस में तीन गाडिय़ां टकरा गई। गनीमत यह रहा कि बस रूक गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, अपितु वाहनों को क्षति पहुंची है। बताया जाता है कि बस की ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ और चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह 11 बजे के आस पास हुई है। निगम बस मूलकोटी से शिमला के आई.एस.बी.टी. की ओर जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला
