उमरिया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के आखरी छोर में डायरिया इतनी तेजी से फैल गया और स्वास्थ्य विभाग को कोई जानकारी तक नही, यहां तक कि पिता पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई।
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडौरी जिले की सीमा से लगा गांव बेलसरा जो कि पूर्व अजाक मंत्री मीना सिंह का गांव है। डायरिया के प्रकोप से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चूड़ामणि सिंह पिता तनूप सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बेलसरा और इन्ही के पिता तनूप सिंह उम्र 62 वर्ष की मौत हो गई वहीं ग्राम करही निवासी रामदेव सिंह पिता सहमत सिंह उम्र 65 वर्ष की भी मौत हो गई। 3 लोगों को गांव वाले नजदीकी अस्पताल शहपुरा में ले जाकर भर्ती करवाया गया हैैं। इतना ही नही ग्राम रहठा में भी डायरिया अपना पैर पसार रहा है वहां भी 1 पीड़ित पाया गया है इसके अलावा अभी 5 से 6 लोग और भी प्रभावित हैं।
इस बारे में मेडिकल आफिसर घुलघुली डॉक्टर के एल बघेल ने बताया कि 3 लोगों की मौत डायरिया से हो गई है, 3 लोगों को गांव वाले डिंडौरी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में एडमिट करवाया हैं और कुछ लोगों का ईलाज हमारी टीम गांव में कर रही है, जानकारी लगते ही सीएमएचओ, एपीडिमोलॉजिस्ट, एसडीएम, तहसीलदार, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सिस्टर्स सभी मौके पर पहुंच गए हैं, हम लोग गांवों में घूम कर सभी से मिल कर पता लगा रहे हैं कि और कितने लोग पीड़ित हैं, साथ ही कुछ लोगों को जिला अस्पताल भेज रहे हैं।
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में गंदा पानी पीने और कुछ भाजी खाने से बीमारी फैलती है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस बीमारी ने शासन की नलजल योजना और पीएचई विभाग की पोल खोल दिया है कि ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
(Udaipur Kiran) / Surendra Tripati / राजू विश्वकर्मा