Gujarat

महिसागर नदी में बोट पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम शवों को बाहर निकालते हुए।

-पुत्र और भतीजे को बचाने गया पिता भी डूबा

आणंद, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । आणंद जिले के वासद गांव के समीप महीसागर नदी में रविवार को बोट डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। बोट पलटने पर नदी में पुत्र और भतीजे को डूबता देख पिता उन्हें बचाने गया, लेकिन तीनों को बचाया नहीं जा सका। घटना से परिवार पर आफत टूट पड़ी है। गणतंत्र दिवस पर हुई घटना से पूरा गांव शोकमग्न हो गया।

आणंद जिले के वासद गांव के समीप महीसागर नदी में रविवार को नगीनभाई गामेची 42 अपने पुत्र आयुष 9 और भतीजा मिहिर 12 के साथ बोट लेकर मछली पकड़ने गया था। इस दौरान अचानक उसकी बोट बीच नदी में पलट गई। नदी में बोट पलटने से आयुष और मिहिर डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए पिता ने भी पानी में छलांग लगा दी। गहरे पानी में चले जाने से तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड समेत स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। तीनों शवों को वासद स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है। सभी मृतक काछलापुरा वासद गांव के रहने वाले बताए गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य केन्द्र पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top