Gujarat

आणंद में बस और ट्रक की भिड़ंत में 3 यात्रियों की मौत, 15 से अधिक घायल

ट्रक से भिड़ंत के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस

आणंद, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । आणंद जिले के पेटलाद के समीप तारापुर-धर्मज हाइवे पर गुरुवार सुबह ट्रक और लक्जरी बस के बीच हुई टक्कर में 3 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान भरुच निवासी ध्रुव रूडाणी (32), राजकोट का मनसुख कोराट (67) और कल्पेश जियाणी (39) निवासी राजकाेट के रूप में की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजकोट से सूरत की ओर जा रही लक्जरी बस आणंद जिले के पेटलाद के समीप तारापुर-धर्मज हाइवे पर वडदला पाटिया से गुजर रही थी। इस बीच लक्जरी बस के चालक ने आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसमें चालक के स्टीयरिंग से काबू बिगड़ने के कारण बस ट्रक के पीछे जा टकराई। दुर्घटना में बस में सवार तीन यात्रियाें की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक यात्रियों को कम-ज्यादा चोट लगी हैं। दुर्घटना के कारण बस का एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। घटना के बाद एम्बुलेंस और हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम समेत पेटलाद ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पेटलाद पुलिस ने ट्रक चालक घनश्याम झाला निवासी बोरसद की शिकायत के आधार पर बस चालक सोहिल मलेक निवासी अमरेली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top