Jammu & Kashmir

राजौरी के बदहाल में रहस्यमय बीमारी के 3 और मामले सामने आए

राजौरी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू के राजौरी जिले के बदहाल इलाके में रहस्यमय बीमारी के तीन और मामले सामने आए हैं जिन्हें उन्नत चिकित्सा के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 25 वर्षीय युवक एजाज अहमद में रहस्यमय बीमारी के कुछ लक्षण दिखे जिसे बाद में जीएमसी जम्मू ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि बुधवार को बदहाल से इसी बीमारी के दो और मामले सामने आए हैं और इन दोनों को भी उन्नत चिकित्सा के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है।

इस बीच जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने उचित निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए कोटरंका क्षेत्र का दौरा किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 50 दिनों में इस क्षेत्र में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सरकार अभी तक इन मौतों के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न स्तरों पर जांच चल रही है।

हालांकि सरकार का दावा है कि क्षेत्र में कोई वायरस या संक्रमण नहीं है लेकिन बदहाल क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और प्रभावित परिवारों के घरों को सील कर दिया गया है और उनके करीबी संपर्कों को जांच के लिए जीएमसी राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया है। गांव में टीमें तैनात कर दी गई हैं।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top