HimachalPradesh

पांवटा साहिब-कालाअंब हाईवे पर ट्रक की टक्कर से 3 घायल

नाहन, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर खजुरना पुल के पास बुधवार देर रात एक ट्रक ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी जिससे 3 लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने घटनास्थल से रेस्क्यू कर मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने घटना की जानकारी दी और बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक का क्या कारण था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

एसएचओ बृजलाल मेहता ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों का उपचार किया जा रहा है और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top