HEADLINES

जालसाल भूपेन्द्र झाला का 3 दिन की रिमांड फिर मंजूर

करीब 6000 करोड़ रुपये का घोटाले के आरोपित भूपेन्द्रसिंह झाला

– सात दिन के रिमांड पूरा होने पर शनिवार को कोर्ट में हुई पेशी

अहमदाबाद, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात के हिम्मतनगर में पोंजी स्कीम चलाकर करीब 6000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपित भूपेन्द्र सिंह झाला को शनिवार अहमदाबाद ग्रामीण कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने झाला की 3 दिन का और रिमांड मंजूर किया है। सीआईडी क्राइम ने 7 दिन का रिमांड पूरा होने पर फिर 6 दिन के लिए रिमांड मांगी थी। दोनों पक्ष की दलील सुनकर कोर्ट ने 3 दिन का रिमांड काे मंजूरी दी है।

सीआईडी क्राइम की ओर से कोर्ट में दलील पेश की गई। इसमें बताया गया कि बीजेड फाइनांस की वेबसाइट के अनुसार 11 हजार से अधिक निवेशकों, 400 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश और महीने में 3 फीसदी ब्याज का लोभ देकर कितने रुपये का निवेश हुआ है, इसकी जानकारी लेनी बाकी है। वकील ने कहा कि एजेंट कैश से कमिशन प्राप्त करते थे, कितने एजेंट थे आदि की जानकारी प्राप्त करने समेत लैपटॉप के टैली में हिसाब होने से, उसका कब्जा लेना बाकी है।

कोर्ट में बताया गया कि स्टैम्प मोडासा नागरिक सहकारी बैंक और सर्वोदय नागरिक बैंक से खरीदा गया था। 1286 निवेशकों की इंट्री नहीं की गई। 230 निवेशकों के 25 लाख रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपये का निवेश करने की जानकारी मिली हैं, लेकिन इसका बैंक लेनदेन नहीं है, इस बारे में जानकारी जुटानी बाकी है। आरोपी ने 40 स्मार्ट फोन हिम्मतनगर से खरीदे थे, इन्हें किस-किस को दिया गया। क्या एजेंटों को दिया गया? आरोपित की सम्पत्ति के संबंध में अभी जानकारी लेनी है। अब तक 600 करोड़ रुपये के निवेश के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही वकील ने अन्य कई कागजातों के कब्जा लेने के लिए रिमांड जरूरी है।

दूसरी ओर आरोपित झाला के वकील ने कहा कि मार्केटिंग चेन में सबसे ऊपर के व्यक्ति की हाजिरी, सबसे नीचे के व्यक्ति को खोजने की जरूरत नहीं है। 12 हजार से अधिक स्टैंप खरीदे गए हैं, लेकिन 11 हजार निवेशकों की जानकारी वेबसाइट से मिली है। दलीलों के बाद कोर्ट ने झाला का 3 दिन का रिमांड मंजूर किया है। दूसरी ओर प्रांतिज के बीजेड ऑफिस में फिर सीआईडी टीम ने दुकान मालिक का बयान लिया है। कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है। जांच में 62 शिक्षकों के नाम की जानकारी मिली हैं, जिन्होंने बीजेड कंपनी में निवेश किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top