कुल्लू, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
नशा तस्करी का मामला शुक्रवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब मनाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो महिलाओं को मनाली माल रोड के समीप धर दबोचा। जिनके कब्जे से पुलिस ने 832 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी महिला गांव कोटलू, तहसील भुंतर और गांव मसीनी नाला, सैंज जिला कुल्लू की निवासी हैं। दोनों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि एक अन्य मामले में भुंतर पुलिस टीम ने सियुंड में नाकाबंदी के दौरान चेत राम (55 ) पुत्र भोलू निवासी गांव छमाण डाकघर भ्रैण तहसील भून्तर जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 502 ग्राम चरस बरामद की है । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है ।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह