-आरोपियों के कब्जा से आई पैड, प्ले स्टेशन व वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद
गुरुग्राम, 6 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बी.टेक के छात्र का अपहरण करके उससे लूट करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों के कब्जा से आई पैड, प्ले स्टेशन और वारदातों में प्रयोग की गई कार भी बरामद की गई है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डा. अर्पित जैन के मुताबिक आरोपी नशे के आदी हैं। उन्होंने नशे की पूर्ति के लिए छात्र का अपहरण किया था।
पुलिस के अनुसार 5 सितम्बर 2024 को पुलिस थाना सेक्टर-56 की पुलिस टीम को एक युवक ने शिकायत देकर कहा था कि वह बी.टेक का स्टूडेंट है। सेक्टर-55 में पीजी में रहता है। उसके एक दोस्त के माध्यम से उसकी मुलाकात तीन व्यक्तियों के साथ हुई थी। जिन्होंने 28 अगस्त 2024 को उसके पीजी के पास से उसे अपनी गाड़ी बैठा लिया। उसके बाद उसके डरा धमकाकर उसके बैंक खाता से नगदी निकल ली। साथ ही पीजी से उसकी बाईक, आईपैड, वॉच, ईयर पॉड, प्ले-स्टेशन, पॉवर बैंक उठा लिए। इसके बाद उसकी बाईक लेकर दिल्ली में ले जाकर बाईक को बेच दिया। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-56 में केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस थाना सेक्टर-56 की टीम ने 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान तिलक तेवतिया निवासी गांव मीरापुर जिला पलवल, भानु निवासी शिव कॉलोनी पलवल व गौरव निवासी गांव प्याला जिला फरीदाबाद हाल निवासी गांव धोलागढ़ जिला पलवल के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी तिलक तेवतिया अपने उपरोक्त साथियों (भानू व गौरव) के साथ गुरुग्राम में किराए पर रहता था। आरोपी तथा उसके साथी नशा करने के आदी हैं। आरोपी तिलक तेवतिया की शिकायतकर्ता के साथ मुलाकात उसके बुआ के लडक़े के माध्यम से हुई थी। शिकायतकर्ता महंगी बाईक रखता था। जिस कारण आरोपी ने रुपए के लालच में अपने उक्त साथियों भानू व गौरव के साथ मिलकर उसे लूटने की योजना बनाई।
अपहरण करने के बाद पीडि़त की बाइक भी बिकवाई
तीनों आरोपी अपने साथी आरोपी भानू की गाड़ी में सवार होकर शिकायतकर्ता की पी.जी. के बाहर गए। उसको फोन करके बुलाया तथा गाड़ी में उसका अपहरण करके डरा धमकाकर उसके बैंक खाता से रुपए ट्रांसफर कर लिए। पीजी से उसकी बाईक, आई पैड, ईयर पॉड, वॉच, प्ले स्टेशन तथा पॉवर बैंक भी ले आए। उसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता को नारायणा, दिल्ली ले गए। उसे डरा धमकाकर उसके जानकार शोरूम के मालिक के पास फोन करवाया और कहलवाया कि उसको इमरजेंसी है। कुछ रुपए की जरूरत है। इसलिए बाईक बेचनी है। उसके बाद उसकी बाईक को आरोपियों ने 5 लाख 80 हजार रुपए में बेच दिया। पांच लाख रुपए नगद ले लिए तथा 80 हजार रुपए शोरूम मालिक ने शिकायतकर्ता के बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने 80 हजार रुपये उसके खाते से निकाल लिए।
(Udaipur Kiran) हरियाणा