Uttar Pradesh

मुरादाबाद मंडल के 19 गांवों में बहु उद्देश्यीय पंचायत घरों के निर्माण के लिए 3.5 करोड़ रुपये जारी

मुरादाबाद मंडल के 19 गांवों में बहुउद्देशीय पंचायत घरों के निर्माण के लिए 3.5 करोड़ रुपये की धनराशि जारी

मुरादाबाद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों के 19 गांवों में बहुउद्देशीय पंचायत घरों के निर्माण के लिए कुल 3.5 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। इस राशि से पंचायत घरों का निर्माण शुरू हो चुका है और इसे इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उप निदेशक पंचायत ने गुरुवार को बताया कि इन पंचायत घरों का निर्माण उन ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है, जहां पुराने भवन जर्जर हो चुके हैं या जहां पंचायत भवन नहीं है।

निर्माणाधीन बहु उद्देश्यीय पंचायत घरों में कुल आठ कमरे होंगे। इसमें ग्राम प्रधान और सचिव के कार्यालय के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लेखपाल, पुलिस के बैठने के लिए भी स्थान उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही पंचायत घर में एक जनसेवा केंद्र भी संचालित होगा, जिसे पंचायत सहायक द्वारा संचालित किया जाएगा। एक पंचायत घर के निर्माण के लि लगभग 18 लाख रुपये की धनराशि दी गई है। इन भवनों का उद्देश्य गांव में विभिन्न सरकारी योजनाओं और पंचायत से जुड़े कायों को सुचारू रूप से संचालित करना है। इससे ग्रामवासियों को सुविधाजनक तरीके से प्रशासनिक सेवाएं मिल सकेंगी। इस योजना के तहत बनने वाले बहुउद्देश्यीय पंचायत घरों से ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा। पंचायत सहायक द्वारा संचालित जनसेवा केंद्र से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं डिजिटल सेवाएं प्राप्त करने में आरसरानी होगी।

उप निदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल अभय कुमार यादव ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को मजबूत करना और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करना है। निर्माण कार्य तेजी से जारी है और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। यह पहल गांवों में प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाने और ग्रामीणों को सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

उप निदेशक पंचायत के अनुसार मुरादाबाद में मोदी हजरतपुर, नानपुर, नगला कमाल, लींगी कला, रामपुर में रुस्तमपुर, परचाई, निपनिया, नानकार रानी, अमरोहा में मूढाखेड़ा, तरारा, भरतौर, जेबरा मुस्तकम बिजनौर में शाहवाजपुर, सबूवाला, अंगाखेडी, बनझंडी और संभल में पुरा, रुस्तमगढ़ उघईया, मल हुसैनपुरपुख्ता इन जिलों के गांवों में पंचायत घरों का निर्माण होगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top