CRIME

कार की डिग्गी में रखी 290 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार

क्षतिग्रस्त कार की डिग्गी में रखी अवैध अंग्रेजी शराब

मीरजापुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना पुलिस ने बरदहवा पुलिया के पास क्षतिग्रस्त कार से 290 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं तस्कर फरार हो गए।

वरिष्ठ उप निरीक्षक मड़िहान राजेश कुमार सिंह रविवार की देर शाम कलवारी बाजार में भ्रमण कर रहे थे। अचानक एक कार तेजी से कलवारी बाजार क्रॉस करते हुए घोरावल की तरफ निकली। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान रास्ते में बरदहवा पुलिया पर तेज रफ्तार होने के कारण कार पुलिया से टकरा गई, जिससे कार के पीछे का बायां पहिया क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार दो व्यक्ति भागने लगे जिनका पुलिस ने पीछा किया। परंतु मौके का लाभ उठाकर दोनों तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। कार की डिग्गी में विभिन्न ब्रांड की कुल 290 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (जॉनीवाकर 750 ml-70 बोतल, रायल स्टेज 750ml- 90 बोतल, एटीक्किटी ब्लू 750ml- 08 बोतल, बलेंडर पराइड 750ml- 92 बोतल, सिग्नेचर 750ml – 30 बोतल) बराबर की गई। सभी बोतलों पर सेल फॉर हरियाणा लिखा था। इस सम्बन्ध में मड़िहान थाने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक आंपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि कार को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई की जा रही है। कार दिल्ली नम्बर की थी। ऐसा प्रतीत होता है कि शराब तस्करी कर लाई जा रही थी। तस्करों की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top