बिलासपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिलासपुर जिले की 29 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बचत भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त आबिद हुसैन ने की। उन्होंने संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त आबिद हुसैन ने इस सफलता को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले को पूरी तरह से टीबी मुक्त करने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीबी मुक्त घोषित की गई पंचायतों पर सतत निगरानी की जाएगी, ताकि अगले वर्ष भी उनका नाम टीबी मुक्त सूची में बरकरार रहे।
उन्होंने बताया कि किसी भी पंचायत को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एसओपी का पालन अनिवार्य है। इसके तहत प्रति 1,000 जनसंख्या पर संभावित टीबी रोगियों की जांच दर 30 से अधिक होनी चाहिए और प्रति 1,000 जनसंख्या पर टीबी रोगियों की संख्या एक या उससे कम होनी चाहिए। इसके अलावा 85 प्रतिशत टीबी रोगियों को सफलतापूर्वक इलाज पूरा करना आवश्यक है।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत सभी टीबी रोगियों को कम से कम एक किस्त मिलनी चाहिए और उन्हें पोषण सहायता प्रदान की जानी चाहिए।
टीबी मुक्त पंचायतों की सूची में बाड़ी मझेड़वा, पट्टा, लहरी सरेहल, गतवाड़, लंजटा, मरहाणा, सलोन उपरली, बल्हचुराणी, हरलोग, त्यूनखास, पटेड़, मैहरी काथला, जेजवीं, बैहना ब्राह्मणा, कल्लर, कोठीपुरा, नौणी, बस्सी, स्वाहण, टाली, बैहल, कोंडावाला, टोबा संगवाण, भाखड़ा, मजारी, नकराणा, लैहरी, रोड जामण, और तरसूह शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला