Assam

विवेकानंद केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया

बिवेकानंद केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर के 28वें स्थापना दिवस से संबंधित तस्वीर।

गुवाहाटी, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । विवेकानंद केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर (वीकेआईसी) का 28वां स्थापना दिवस शुक्रवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभागार में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गौहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ननीगोपाल महंत उपस्थित रहे, जिन्होंने वीकेआईसी की पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति संरक्षण में अनमोल योगदान की सराहना की।

प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर दिलीप कुमार चक्रवर्ती, जो कि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई पुरातत्त्व के प्रोफेसर हैं, ने राष्ट्रीयता और प्राचीन भारत के इतिहास विषय पर वक्तव्य दिया। प्रोफेसर चक्रवर्ती ने शिक्षाविदों से अधिक समुदाय आधारित शोध विधियों को अपनाने का आह्वान किया।

वीकेआईसी सम्मान 2025 एआर शालामक को प्रदान किया गया, जिन्होंने खिलंजिया (स्थानीय) विश्वास और संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस कार्यक्रम में आठ पुस्तकों का विमोचन भी किया गया, जिसमें ‘ट्रेडिशनल सिस्टम ऑफ़ कार्बी कम्युनिटी: चेंज एंड कंटिन्यूटी’ शामिल है।

वीकेआईसी भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित विकास को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रकाशन कार्यक्रम आयोजित करता है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top