– केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने रोजगार मेला में युवाओं को भेंट किए नियुक्ति पत्र- विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के लग रहे रोजगार मेले: टम्टा
देहरादून, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल सीमाद्वार में सोमवार को रोजगार मेला 2024 (फेज-2) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के 45 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
इस माैके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ओर से रोजगार मेले के माध्यम से उत्तराखंड सहित पूरे भारत में लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। इसमें केवल केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीएपीएफ) में लगभग 50,000 खाली पदों को भरा गया है। देहरादून केंद्र में विभिन्न केंद्रीय पुलिस संगठनों भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, डीएफएस एवं पोस्टल विभाग में चयनित 285 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।इस माैके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री मोदी का नवनियुक्त युवाओं की तरफ से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से आज हम सबका सपना विकसित भारत के संकल्प को आत्मसात करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। इसके तहत सरकारी नौकरियों में स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने 23वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल देहरादून कैंप परिसर में आयोजित रोजगार मेले को सुव्यवस्थित तरीके से कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया।
इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, भारतीय पुलिस सेवा उत्तरी सीमांत के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, भारतीय पुलिस सेवा उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय मनु महाराज, उप महानिरीक्षक उत्तरी सीमांत संदीप जूंझा (ब्रिगेडियर), उप महानिरीक्षक (मेडिकल) कम्पोजिट अस्पताल डॉ. जॉय बर्धने, 23वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेनानी पीयूष पुष्कर आदि उपस्थित थे।
इन विभागों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
– आईटीबीपी : 160
– सीआरपीएफ : 32
– सीआईएसएफ : 29
– एसएसबी : 07
– बीएसएफ : 18
– पोस्टल : 06
– डीएसएफ : 28
– भेल : 05
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण