Bihar

मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना के तहत 28 महिलाओ को मिला पुनर्वास राशि

महिलाओ को राशि का चेक सौपते डीएम

पूर्वी चंपारण,23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत समाजिक पुनर्वास के लिए मंगलवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने 28 महिलाओं को 10000 प्रति महिला की दर से 280000 का लाभ RTGS/NEFT के माध्यम से दिया गया।

उल्लेखनीय है,कि सामाजिक पुनर्वास कोष की राशि वैसे महिलाओं को दी जाती है जो घरेलू हिंसा एवं उत्पीड़न की शिकार हो।साथ ही जिनका वाद वन स्टॉप सेंटर या थाना में दर्ज हो।वैसे पीड़ित महिलाओ को यह राशि दी जाती है,ताकि वह जीविकोपार्जन से संबंधित कोई रोजगार प्रारंभ कर सकें।इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी,जिला परियोजना प्रबंधक विनय प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम , जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी एवं जेंडर स्पेशलिस्ट एजाजुल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top