Uttrakhand

दून में 28 काे होगा ट्रांसजेंडर फैशन शो

Transgender fashion show will be held in Doo
Transgender fashion show will be held in Doo

देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिनाकी इवेंट्स की ओर से देहरादून में 28 जुलाई को सनराइज होटल में ट्रांसजेंडर फैशन शो आयेाजित किया जाएगा है।ट्रांसजेंडरों के लिए फैशन शो पहली बार आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी दून प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पिनाकी इवेंट्स के आयोजक अंबिका शर्मा एवं श्वेता सूरी ने दी।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए यह त्यौहार के सीजन में न सिर्फ एक ऐसा मंच है, जो महिलाओं को न सिर्फ व्यापार करने का बल्कि

इस तीज लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन में महिलाओं के पास एक प्लेटफार्म होगा कि वे आपस में व्यापार कर सके। उन्हाेंने बताया कि पहली बार ट्रांसजेंडर फैशन शो में इन्हीं महिलाओं के निर्मित कपड़ों को पहनकर ट्रांसजेंडर्स रैंप पर वॉक करेंगे। सुबह के सत्र में बच्चों का फैशन शो आयोजित किया गया है। वहीं दोपहर के सत्र में तीज सेलिब्रेशन किया जाएगा। तीज प्रतियोगिता में न सिर्फ फर्स्ट सेकंड थर्ड चुना जाएगा बल्कि अन्य कई पांच महिलाओं को भी उपहार दिए जाएंगे। इस अवसर पर श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन भी किया गया है जो की अर्चना सिंगल डांस ग्रुप प्रस्तुत करेंगे। उन्हाेंने बताया कि शाम के सत्र में 6 बजे से ट्रांसजेंडर फैशन शो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 लोगों की टीम प्रतिभा करेगी, जो पहली बार यह संदेश देंगे कि उनका काम सिर्फ ताली बजाना नहीं रह गया है अब वह आमजन से जुड़कर कुछ अलग करने और अपनी पहचान बनाने के लिए उत्सुक हैं। इस ट्रांसजेंडर शो व एग्जीबिशन में प्रतिभाग करने वाले एक्जीबिटर्स की ही पोषक को पहनकर यह ट्रांसजेंडर रैंप वॉक करेंगे। अंबिका एवं श्वेता ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाकर ऐसे अवसर प्रदान करना है जिससे वह न सिर्फ अपनी रोजी-रोटी कमा सके बल्कि अपनी एक नई पहचान भी बना सके। पत्रकार वार्ता के दाैरान वीथिका गर्ग, शैलेश लखेड़ा, वैभव शर्मा, अदिति शर्मा आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top