एकल विद्यालय के शिक्षा अभियान से लाभान्वित हो रहे गांवों के बच्चे
रामगढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एकल अभियान दक्षिण झारखंड संभाग के द्वारा रामगढ़ अंचल में अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में कुल 274 प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। सिद्धू कान्हू मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत माता एवं सरस्वती माता के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर ओंकार, गायत्री मंत्र , श्रीराम स्तुति के साथ किया गया। मौके पर जिला संघ चालक शत्रुघ्न प्रसाद, कमल बगड़िया, अमित सिन्हा, राजेश ठाकुर, अभिषेक जसवाल, विनीत मारवाह, राजेश मोदी, ओमप्रकाश कुशवाह, रितेश कश्यप, डॉ नारायण सिंह, जन्मेंजय प्रताप, मनीष अग्रवाल, विनोद मिश्रा, धनंजय पुटुस, आयोजन समिति अध्यक्ष विशाल जायसवाल, सचिव अंकित रनर अपने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में रामगढ, गोला, बरलंगा, पतरातू, भुरकुंडा, कुजू, माण्डू, सिल्ली, सोनाहातू से कुल 274 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी प्रतियोगिता हुई आयोजित
इस प्रतियोगिता में 100 मीटर , 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बालक बालिका का खेल कराया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया।
एकल विद्यालय से लाभान्वित हो रहे गांव के बच्चे
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि एकल अभियान ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो सुदूरवर्ती गांव में एकल विद्यालय सुचारू रूप से चला रहा है। इससे गांव के बच्चों को लाभ भी मिल रहा है। खेलकूद के माध्यम से बच्चे आगे बढ़ सकते हैं। गांव के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर एकल अभियान अभ्युदय युथ क्लब के माध्यम से किया जा रहा है ।
प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंकित रनर एवं महावीर महतो की टीम की भूमिका अहम रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम धनंजय पुरण, द्वितीय विक्की कुमार, तृतीय अर्जुन नायक रहे। बालिका वर्ग में प्रथम तेजस्वी कुमारी, द्वितीय कोमल कुमारी, तृतीय भारती कुमारी रही। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम आशीष कुमार, द्वितीय शिव कुमार, तृतीय अभिनेश उरांव, बालिका वर्ग में प्रथम कोमल कुमारी, द्वितीय राखी कुमारी, तृतीय खुशबू कुमारी रही। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम आशीष कुमार, द्वितीय सुदेश बेदिया, तृतीय निमेष कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय रूपा कुमारी, तृतीय तेजस्वी कुमारी रही। ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रथम आशीष कुमार, द्वितीय शनि कुमार, तृतीय लक्ष्मण बेदिया, बालिका वर्ग में प्रथम अर्चना कुमारी, द्वितीय संध्या महतो, तृतीय निक्की कुमारी रही। लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम शनि मुंडा, द्वितीय धनंजय पुरण, तृतीय लक्ष्मण बेदिया, बालिका वर्ग में प्रथम विभा कुमारी, द्वितीय आशा कुमारी, तृतीय रूपा कुमारी रही। कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग में रामगढ़ की टीम विजय रही।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश