Uttar Pradesh

मीरजापुर में 270 बोरी मिल्क पाउडर बरामद, नकली खोया बनाने में होता है प्रयोग

270 बोरी मिल्क पाउडर बरामद

– प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई

मीरजापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चुनार तहसील क्षेत्र के सक्तेशगढ़ कोठिलवां और मायानगर में रविवार की रात प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 270 बोरी मिल्क पाउडर बरामद किया। इसका प्रयोग नकली खोया बनाने में किया जाता है।

उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा व सहायक खाद्य आयुक्त मंजुला सिंह ने रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे कोठिलवा और मायानागर में छापा मारा।

इस दौरान सात क्विंटल नकली खोवा मिला। कोठिलवां गांव में राम गोविंद यादव के गोदाम में 250 बोरी से ज्यादा मिल्क पाउडर और एक क्विंटल से ज्यादा नकली खाेया ताजा बना हुआ तथा चार क्विंटल खोया फ्रीजर में रखा मिला। उसे सीज कर दिया गया। वहीं, मायानगर में एक व्यक्ति तीन-चार भट्ठियों पर खोया बनाते हुए मिला।

एसडीएम चुनार ने बताया कि बरामद खोया सोमवार को नष्ट कराया जाएगा। मिल्क पाउडर को सीज किया गया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top