
नाहन, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरमाैर जिला में देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर स्थित दोसड़का में बीती रात परिवहन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओवरलोडिंग कर रहे 27 ट्रकों को पकड़ा। यह सख्त अभियान सिरमौर जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाया गया, जिसकी अगुवाई आरटीओ सोना चंदेल ने की।
कार्रवाई के दौरान ट्रक चालकों पर कुल 9.17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इनमें से 7 ट्रक चालकों ने मौके पर ही 2.56 लाख रुपये जुर्माने के रूप में जमा किए, जबकि जुर्माना न भरने वाले 20 ट्रकों को विभाग ने ब्लैकलिस्ट कर दिया। जब तक ये वाहन मालिक बकाया राशि जमा नहीं करते, वे किसी भी प्रकार का परिवहन कार्य नहीं कर पाएंगे।
यह कार्रवाई जिला उपायुक्त सुमित खिमटा के निर्देशों के तहत की गई। विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि रात के समय जिले की सीमाओं से भारी संख्या में ओवरलोड ट्रक गुजर रहे हैं। इसके बाद दोसड़का में नाकाबंदी कर कालाअंब, पांवटा साहिब और रेणुकाजी की ओर आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान जब 27 ट्रक तय सीमा से अधिक माल लादे हुए पकड़े गए, तो यह आंकड़ा चौंकाने वाला साबित हुआ। आरटीओ सोना चंदेल ने स्पष्ट किया कि ओवरलोडिंग एक गंभीर अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह दिन हो या रात।
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसी छापेमारी जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
